मैं पिछले 14 सालो से कंप्यूटर के field में कार्यरत हु लेकिन हाल ही में एक छोटे से बच्चे ने पूछा की Computer का Full Form क्या है?
Table of Contents
Competitive exams
फिर मुझे लगा की क्यों न इसके बारे में कुछ लिखा जाये। बहुत सरे competitive exams और interview में भी अक्सर interviewer पूछ लेते हैं, हलाकि इसका उनके प्रैक्टिकल या कामकाजी नॉलेज से कोई लेना देना नहीं है.
यह सिर्फ किसी की जिज्ञासा को शांत करने भर के लिए है. इस प्रश्न के उत्तर देने और नहीं देने से किसी की बौद्धिक क्षमता का निर्णय ले पाना कठिन कार्य है.
Course material
Computer ऑपरेट कैसे करते है, इस बारे में ऑनलाइन course material आपको मिल जायेगा,पहले इसके विषय में काफी लेख और साथ ही साथ websites या blogs में भी लोग इसके विषय में चर्चा करते हैं. .
Computer के के तरीके जो मुख्य रूप से सभी basic arithmetic operations का इस्तेमाल करके सरे ऑपरेशन perform करते हैं.
Computer का Full Form
Computer का Pura name :-
C –> Commonly
O–> Operated
M–> Machine
P–> Particularly
U–> Used for
T–> Teaching
E–> Education
R–> Research
Multitasking Machine
computer सिर्फ एक हार्डवेयर है या साधारण भाषा में केवल एक machine. जो की compute / कैलकुलेट / Function करने के साथ और भी कई काम एक साथ कर सकते हैं और इसी लिए उस टर्म को Multitasking भी कहा जाता है.
ये basically एक electronic device होता है जो arithmetic और logical operation करने में बहुत सक्षम है . Computer में दो मुख्या यूनिट होते हैं :-
१. Arithmetic Unit
२. Logical unit
Electronic machine
जिसे की ALU भी कहा जाता है.साथ ही साथ इस electronic machine या हार्डवेयर में memory भी होती है, जो data कोstore करने में कंप्यूटर की मदद करते हैं.
Computers के प्रकार
- Digital
- Analog
- Hybrid.
चुकी कंप्यूटर program के बिना कुछ भी नहीं कर सकता, Computer को एक programming machine भी माना जाता है.
ये user से raw data(Unprocessed Data ) accept करता है, उसे process (Computational operation perform करके ) करता है फिर output produce(रिजल्ट देता है. ) करता है।
Calculation and Accuracy
Computer ऐसा electronic device है जिसे fast calculation या Accuracy या repeated काम को बिना गलती किये, करने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है.
COMPUTER Structure
COMPUTER के दो मैं पार्ट्स (basically स्ट्रक्चर ) होते हैं :-
Arithmetical Logical Unit (ALU)
Control Unit (CU)
What is CSTT
Computer को हिंदी में ‘संगणक‘ नाम से भी जाना जाता है. Commission for Scientific and Technical Terminology (CSTT) के द्वारा यह नामकरण किया गया है जो की CSTT की department Ministry of Human Resource Development में आता है. कंप्यूटर का उपयोग तकनीकी और शैक्षणिक अनुसंधान के लिए किया जाता है.
For more content please visit our Learning section : https://siriusq.com/category/learning/
ज्यादा जानकारी और टेक्निकल टॉपिक्स के लिए https://www.technicalsamaj.in/ एक बार जरूर विजिट करें।