How to speak english fluently:Best way
क्या है ये कम्युनिकेशन ?
कम्युनिकेशन , क्या है ये कम्युनिकेशन ?
communicate हिंदी में जिसको सवाद कहते हैं.
/kəˈmjuːnɪkeɪt/
Wikipedia के हिसाब से :-
संवाद दो या दो से अधिक लोगों के बीच एक लिखित या बोले गए वार्तालाप और एक साहित्यिक और नाटकीय रूप है जो इस तरह के लेन-देन को दर्शाता है.
जैसे फ़िल्मों में, धारावाहिक में या किसी बैठक में। और आपस मे विचारों का दो या दो से अधिक व्यक्तियों के मध्य भी संवाद कहलाता है, वार्ता करने वाला संवाददाता होता है।
प्रश्न यह है की आज मैं communication के बारे में बात क्यों कर रहा हु?
आईये बताता हु, :-
Types of communication
कम्नुनीकेशन ( Communication ) दो तरह का होता है ,
Casual कम्युनिकेशन
१. Casual कम्युनिकेशन- जो की हम घर पे परिवार के सदस्यों से या बहार दोस्तों से करते हैं , जो की किसी भी आम तौर से बोली जाने वाली भाषा में हो सकती है जैसे की आपकी प्रदेश में बोलै जाता है.
Formal कम्युनिकेशन
२. Formal कम्युनिकेशन – जिसका प्रयोग हम अपने अपने work place यानि कार्य स्थल पे करते हैं, अधिकतर ऑफिस अंग्रेजी भाषा का प्रयोग प्रचलन में इसलिए लती हैं क्योकि , अंग्रेजी एक कॉमन language है, कॉमन से मेरा मतलब है की ,
एक बंगाली , ओरिया , तमिल , तेलगु , कन्नडा , मलयालम , कोंकणी , तुलु , या किसी भी और विदेशी भाषा बोलने वाले व्यक्ति से आप इंग्लिश में बात कर सकते हैं.
तो हुवा न इंग्लिश एक कॉमन Language ?
Common language
तो इसका मतलब हम किसी भी तरह का ऑफिस कार्य या अपने प्रदेश के बाहर एडमिशन लेकर जा रहे हैं तो English लैंग्वेज पे पकड़ बहुत जरुरी है.
मैं खुद एक हिंदी भाषा का इस्तेमाल करने वाले प्रदेश से हु और मुझे इस पर गर्व है लेकिन मैंने इसे कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दी।
और आपको भी नहीं बनने देना चाहिए। फिर प्रश्न ये आता है की क्या करें इंग्लिश लैंग्वेज को इम्प्रूव करने के लिए ?
पहला , मैं आपकी मदद कर सकता हु .
How to speak english fluently:Best way
दूसरा आप निचे दिए हुए मोबाइल App का उसे करके अपनी अंग्रेजी कोई इम्प्रूव कर सकते हैं।
निचे दिए हुए ऐप्स में से किसी एक ऐप का चुनाव आप कर ले और उसकी मदद से आज ही इंग्लिश को अपना हथियार बनाये, कमजोरी नहीं ।
Grammarly
EngVarta
Hello Talk
Talk Now
Knudge Me
Open Talk
Cake
English Conversation
Cambly
I hope you like this article.Let us know your thoughts and suggestions in comment section below.Subscribe to siriusq.com to get notifications and updates directly to your inbox.